CG Forest Recruitment Cancelled 2020 | वन सेवा परीक्षा स्थगित सुचना

CG Forest Recruitment Cancelled 2020  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 07 /2020 दिनांक 04 /06 /2020 के द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के माध्यम से कुल 178 पदों के लिए विभागीय विज्ञापन जारी किये थे। उक्त विज्ञापन के अनुसार वन सेवा परीक्षा CG Forest Recruitment 2020 की लिखित परीक्षा दिनाँक 20/09/2020 को आयोजित किया जाना था।

विभागीय भर्ती नियम 2015 की अनुसूची तीन के कॉलम 05 में विहित,

शैक्षणिक योग्यता में संशोधन की कार्यवाही किये जाने के कारन उक्त प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किया जाता है।

अब सभी उम्मीदवार को अगली परीक्षा की तिथि आने तक इंतजार कर सकते है।

उम्मीदवार को वेबसाइट के माध्यम से नए तिथि की जानकारी को बाद में अपडेट कर दिया जायेगा।

 cg forest recruitment cancelled 2020

CG Forest Recruitment Cancelled 2020 | वन सेवा परीक्षा स्थगित सुचना

विभागीय अधिसूचना

विभागीय वेबसाइट 

Civil Judge Exam Cancellations 2020 – छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने मुख्य न्यायधीश के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया था जिसे लॉक डाउन के कारन स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा का आयोजन 08 /09 /2019 को निर्धारित की गयी थी। उम्मीदवारों ने निवेदन है की वे नवीनतम परीक्षा की तिथि को 21 सितम्बर 2020 को विभागीय वेबसाइट में देख सकते है।

civil judge exam cancelled 2020

विभागीय अधिसूचना 

ग्रंथपाल क्रीड़ा अधिकारी दस्तावेज सत्यापन सुचना

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्रीडा अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए दस्तावेज का सत्यापन किया जाना है।

अतः उम्मीदवार अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते है विभागीय वेबसाइट में जाकर।

Leave a Comment