CG CMHO Balrampur-Ramanujganj Recruitment 2022 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर अंतर्गत संविदा नवीन एवं बैकलॉग के रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Health VibhagVacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Govt CMHO Office Balrampur Jobs 2022 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफ लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर रामानुजगंज छग. भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 35 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 12 सितम्बर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- Offline
Adv. of CG CMHO Balrampur Ramanujganj Recruitment 2022
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CGBalrampur-Ramanujganj Advertisement दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शाखा )पुराना जिला अस्पताल परिसर, चाँदो चौक, बलरामपुर छग. पिन कोड – 497119 के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
CG Balrampur Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CGCMHO Balrampur-RamanujganjRecruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Chief Medical and Health Officer , District Balrampur Ramanujganj CG Govt Jobs 2022-2023 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।