CG Berojgari Bhatta Official Website Issued 2023 | छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए विभागीय वेबसाइट जारी किया, जानिए आवेदन प्रक्रिया

CG Berojgari Bhatta Official Website Issued 2023 छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए निर्देश जारी कर दिए है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 01 अप्रैल 2023 सुबह 08:00 बजे से प्रारंभ हो जायेगा । कुछ महत्वपूर्ण बाते निम्न है जो हर किसी के लिए आवश्यक है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए –

CG Berojgari Bhatta Official Website Issued 2023

CG Berojgari Bhatta Official Website [ https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ ] Issued 2023

 योजना का नाम  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना
 आवेदन की प्रारंभिक तिथि   01-04-2023
 लाभ  2500 रूपये प्रतिमाह
 घोषणाकर्ता  श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
 विभागीय वेबसाइट देखे ⇒  ⇒Official Site⇐

पात्रता की शर्ते ?

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • 12 वी परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • 01 अप्रैल को 02 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो

अपात्रता की शर्ते ?

  • एक परिवार से एक ही सदस्य
  • पूर्व और वर्तमान मंत्री, विशानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • शासकीय कर्मचारी के परिवार के सदस्य ( चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी के कर्मचारियों को छेड़कर )
  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
  • आयकर दाता के परिवार
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि के पेशेवर परिवार

दस्तावेज अपलोड की लिस्ट 

  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • 10वी एवं 12वी की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोटो

आवेदन की प्रक्रिया

  • केवल ऑनलाइन आवेदन website – berojgaribhatta.cg.nic.in
  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक खोज
  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल अनिवार्य
  • आधार अनिवार्य
  • बैंक खाता की जानकारी डी. बी. टी. के लिए
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉइस

बेरोजगारी भत्ता मार्गदर्शिका | रोजगार पंजीयन कार्ड डाउनलोड करे | हमारे विभागीय साइट 

शिक्षा और रोजगार संबंधी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल में जुड़ेhttps://t.me/cgfreejobalert

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम देवेंद्र कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

1 thought on “CG Berojgari Bhatta Official Website Issued 2023 | छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए विभागीय वेबसाइट जारी किया, जानिए आवेदन प्रक्रिया”

Leave a Comment