Bijapur Awas Mitra Bharti 2024: जिला पंचायत बीजापुर में आवास मित्र के पदों पर भर्ती

Bijapur Awas Mitra Bharti 2024:- जिला पंचायत बीजापुर में आवास मित्र के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। प्रधानमत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर छत्तीसगढ़  में दिनांक 13/09/2024 तक 05:30 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित या जमा कर सकते है।

Bijapur Awas Mitra Bharti 2024

रिक्तियों का विवरण :-

पद का नाम – आवास मित्र

जनपद का नाम आवास मित्रों की संख्या 
भैरमगढ़19 पद
भोपालपटनम14 पद
बीजापुर09 पद
उसूर10 पद
योग:-52 पद 

संख्या – 150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जाएगी। पदों की संख्या को घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

वेतनमान

एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

योग्यता विवरण :- 

बी.ई.  / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र होंगे। बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.  ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। एक आवास के कार्य को 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।

आयु-सीमा :- 

उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन :- 

जिला पंचायत को आवेदक अपने अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

भरा हुआ आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर छत्तीसगढ़ पिन कोड- 494444 के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे।

चयन प्रक्रिया ;- 

हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – 65 अंक

बीई सिविल / बीई डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक

पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक

बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक

महिला स्व सहायता के सदस्य या बैंक सखी – 10 अंक

उम्मीदवारों का चयन जनपद पंचायत के द्वारा किया जायेगा और पात्र उम्मीदवारों की सूची सुचना पटल पर चस्पा का दिया जायेगा।

 विभागीय विज्ञापन और आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment