छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना, भौतिक सत्यापन के लिए किसी कारणवश उपस्थित नहीं होने पर पुनः भौतिक सत्यापन के लिए आवेदन ऐसे कर सकते है

Chhattisgarh Berojgari bhatta yojana – Bhautik satyapan ke liye kisi karanvash upasthit nahi hone par punah bhautik satyapan ke liye aavedan aise kare : छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के बाद कई उम्मीदवारों को भौतिक सत्यापन कराने में देरी या चूक हुई है तो, आपके लिए खुशखबरी है ? क्योंकि अब आप पुनः भौतिक सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते है। अब इसके लिए आवेदन कैसे करे ? सबसे पहले आपको अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहयता से छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल जायेगा।

अब आपके सामने मेनू विकल्प में दाहिने तरफ दूसरा विकल्प दिखेगा “अनुपस्थिति का कारण” इसमें क्लिक करना है, और आप किस वजह से भौतिक सत्यापन नहीं कर पाए उसका विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन में क्लिक करना है। अब आपको पुनः भौतिक सत्यापन के लिए तिथि और समय दिया जायेगा। अपने डैशबोर्ड को दूसरे दिन ओपन करके देखते रहना है की पुनः भौतिक सतयापन कब है।

Chhattisgarh Berojgari bhatta yojana - Bhautik satyapan ke liye kisi karanvash upasthit nahi hone par punah bhautik satyapan ke liye aavedan aise kare

पुनः भौतिक सत्यापन के लिए लॉगिन करे

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप 01 में जुड़े 

हमारे टेलीग्राम में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert

10 Comments

Leave a Comment